
पटना 7 जुलाई 2025
बिहार में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। इस कहावत का जीताजागता उदाहरण आज राजधानी पटना में देखने को मिला। बीते समय बीजेपी के साथ में हाथ मिलाने वाले बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने अब जन सुराज पार्टी का हाथ थाम लिया है। इसी के चलते बिहार के चर्चित यूट्यूबर और राजनेता मनीष कश्यप के राजनीतिक भविष्य को लेकर करीब एक महीने से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। बिहार की राजधानी पटना के बापू भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मनीष कश्यप आधिकारिक तौर पर जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। मनीष कश्यप जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में टीम में शामिल हुए हैं। प्रशांत किशोर ने कथित तौर पर जन सुराज डिजिटल वॉरियर्स समिट में मनीष कश्यप का टीम में स्वागत किया।
मनीष कश्यप ने पिछले महीने 8 जून को फेसबुक लाइव पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, “मैं अब भाजपा का सक्रिय सदस्य नहीं हूं।”
हालांकि मनीष पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। 8 जून को उनके इस्तीफे के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे। अब उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी अलग पार्टी चुन ली है।






