
मुंबई, 8 अगस्त 2025:
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में पहचान बनाना आसान नहीं होता, खासकर जब आप किसी चर्चित सेलिब्रिटी की संतान हों। ‘निकाह’ फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर सलमा आगा की बेटी जहरा एस खान ने इसी चुनौतीपूर्ण सफर में अपने नाम को दो बार बदला—विवादों से दूर रहने और करियर में शांति पाने की चाहत में।
जहरा का असली नाम ‘जारा आगा’ था। साल 2011 में वह अपने नाम ‘जारा आगा खान’ से जानी जाती थीं और एक्टर रुस्लान मुमताज के साथ वायरल वीडियो के चलते विवादों में आ गईं। मीडिया में मामला गर्माया, जिससे परेशान होकर उन्होंने एक न्यूमेरोलॉजिस्ट की सलाह पर अपना नाम बदलकर ‘साशा’ रख लिया।
इसके बाद 2013 में यशराज फिल्म्स की ‘औरंगजेब’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया, लेकिन वो सफलता नहीं मिली जिसकी अपेक्षा थी। धीरे-धीरे उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाई और अपने असली जुनून—सिंगिंग—की ओर कदम बढ़ाया।
अपने सिंगिंग करियर की नई शुरुआत के लिए उन्होंने एक बार फिर नाम बदला और इस बार ‘साशा’ की जगह ‘जहरा एस खान’ को चुना। यह बदलाव केवल नाम का नहीं, बल्कि एक नए जीवन अध्याय का प्रतीक बन गया। म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखते ही उन्होंने ‘कुसु कुसु’ (सत्यमेव जयते 2), ‘हरफन मौला’ (कोई जाने ना) और ‘द पंजाबन सॉन्ग’ (जुग जुग जीयो) जैसे सुपरहिट गाने दिए।
आज जहरा एस खान को उनकी सुलझी आवाज और हिट गानों के लिए जाना जाता है, ना कि किसी पुराने विवाद या एक्टिंग करियर की विफलताओं के लिए। नाम बदलने के उनके फैसले ने उन्हें पहचान की उस नई ऊंचाई पर पहुंचाया, जहां वे अब एक सफल गायिका के रूप में स्थापित हो चुकी हैं।






