
गुरुग्राम, 12 मई 2025
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक अजीबो-गरीब चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने एक्सिस बैंक के एटीएम से 10 लाख से ज्यादा की रकम चुरा ली। यह घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित एटीएम की है, जहां चोरों ने बिना एटीएम को कोई नुकसान पहुंचाए चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, इस घटना को 30 अप्रैल को अंजाम दिया गया था, लेकिन मामले की जानकारी रविवार को दी गई।
पुलिस का मानना है कि चोरों ने मशीन के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर चोरी की। चोरों ने पहले एटीएम बूथ की वीडियो रिकॉर्डिंग प्रणाली को निष्क्रिय किया और फिर एटीएम मशीन की सुरक्षा प्रणाली में सेंध लगाकर पैसे चुराए। इस मामले की शिकायत गौरव कुमार बैसला ने दर्ज कराई, जो ‘हिताची पेमेंट सर्विसेज’ में काम करते हैं और एटीएम की देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी निभाते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरों ने न केवल रुपये चुराए बल्कि एटीएम से अन्य महत्वपूर्ण सामान भी ले गए। इसमें डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR), बैटरी, हार्ड डिस्क, पीसी कोर और चेस्ट लॉक शामिल हैं। इस चोरी के बाद पुलिस ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस चोरों के पकड़े जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और चोरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
यह घटना सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर सवाल खड़ा करती है, क्योंकि चोरों ने किसी भी तरह का नुकसान किए बिना पैसे चुराए। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।






