
कटरा, 11 जून 2025:
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और देश में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी। उन्होंने श्रीनगर से कटरा के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन से यात्रा की और इस नई रेल सेवा को “विकास का बड़ा कदम” बताया।
फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर कटरा पहुंचे। स्टेशन पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता रतन लाल गुप्ता ने उनका स्वागत किया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा, “बहुत अच्छे दर्शन हुए जनाब, मुझे उम्मीद है जो हमने मांगा है वो माता पूरा करेंगी। हम चाहते हैं कि देश में अमन, तरक्की और भाईचारा बना रहे।”
वंदे भारत ट्रेन को लेकर फारूक अब्दुल्ला भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि इस नई सेवा को देखकर उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा, “आखिरकार कश्मीर को देश के रेल नेटवर्क से जुड़ते देखना बहुत ही भावनात्मक क्षण था। मैं इंजीनियरों और श्रमिकों को बधाई देता हूं जिन्होंने यह कार्य पूरा किया।”
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन सेवा से वैष्णो देवी और अमरनाथ जैसी पवित्र यात्राओं के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और राज्य के पर्यटन को भी लाभ होगा। साथ ही, यह कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच प्रेम और मित्रता को भी मजबूती देगा।
पीएम मोदी ने 6 जून को इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक का हिस्सा है। यह कश्मीर घाटी को रेल मार्ग से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
फारूक अब्दुल्ला ने दर्शन के बाद कहा, “माता ने बुलाया है। आया है बुलावा शेरा वाली का।” उनकी इस यात्रा ने न सिर्फ धार्मिक आस्था को बल दिया बल्कि कश्मीर के भविष्य की विकास यात्रा को लेकर उम्मीदें भी जगाईं।






