
रावलपिंडी, 4 जून 2025
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से बड़ा आरोप लगाया है कि देश के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जानबूझकर प्रतिशोध की भावना से जेल में बंद कराया है। आदियाला जेल में बंद इमरान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि जब वे प्रधानमंत्री थे, तब मुनीर ने बुशरा बीबी से मुलाकात की कई कोशिशें की थीं, लेकिन बुशरा ने हर बार उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
इमरान ने लिखा कि डीजी ISI पद से हटाए जाने के बाद भी असीम मुनीर ने मध्यस्थों के जरिए बुशरा से संपर्क साधने की कोशिश की थी। लेकिन बुशरा ने साफ कह दिया था कि वह किसी अधिकारी से नहीं मिलेंगी और उनका किसी भी सरकारी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है।
इमरान का दावा है कि बुशरा द्वारा अस्वीकार किए जाने के कारण जनरल मुनीर ने उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया। अब वह पिछले 14 महीनों से जेल में बंद हैं और उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। इमरान का कहना है कि जेल में बुशरा बीबी को सरकार मिलने भी नहीं दे रही है और यह सब कुछ जनरल मुनीर के इशारे पर हो रहा है।
गौरतलब है कि 2019 में जब मुनीर ISI प्रमुख थे, तब इमरान खान ने उन्हें पद से हटा दिया था और उनकी जगह फैज हमीद को नियुक्त किया था। इसके बाद से मुनीर और इमरान के रिश्तों में तनाव बना रहा। 2022 में जब असीम मुनीर आर्मी चीफ बने और अब 2025 में उन्हें फील्ड मार्शल बना दिया गया है, तब से इमरान और उनकी पत्नी को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
इमरान खान ने बुशरा बीबी को एक आम पाकिस्तानी महिला बताते हुए कहा कि उन्हें इस तरह प्रताड़ित करना पूरी तरह निंदनीय है और पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाता है।






