रायपुर,14 मई 2025
छत्तीसगढ़ के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में पुलिस और सेंट्रल फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। 21 दिन तक चले इस अभियान में 150 से अधिक नक्सली बंकर ध्वस्त किए गए और 31 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया। पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ के डीजी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि कर्रेगुट्टा की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद ऑपरेशन सफलतापूर्वक चलाया गया। मारे गए 31 माओवादियों में से 28 की पहचान हो चुकी है, जबकि 3 की पहचान अभी बाकी है। मारे गए नक्सलियों पर कुल 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
यह ऑपरेशन नक्सलियों की जड़ों को पूरी तरह से उखाड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सुरक्षा बलों की इस सफलता को राज्य सरकार और केंद्रीय नेतृत्व ने सराहा है।