DelhiEntertainment

दिल्ली पहुंचे आकाश कुमार मित्तल, कहा— सस्पेंस थ्रिलर है ‘मनचलों की मस्ती’

नई दिल्ली, 09 जनवरी 2025:

अभिनेता आकाश कुमार मित्तल शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। यहां वह अपनी मूवी ‘मनचलों की मस्ती’ के प्रमोशन के लिए आए थे। आकाश ने कहा कि मूवी का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है।

उन्होंने बताया कि सस्पेंस थ्रिलर है, जो आखिरी तक दर्शकों को सीट से उठने नहीं देगी। इसमें सस्पेंस और ड्रामे के कॉकटेल मिलेगा। फिल्म में हर मोड़ पर एक रोमांच देखने को मिलेगा। तेजी से बदलते दृश्यों, एक भूतिया बैकग्राउंड स्कोर और रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्यों से भरपूर ‘मनचलों की मस्ती’ रोमांच से भरी कहानी है। हाल ही में ‘मनचलों की मस्ती’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। दिनेश शाहदेव ने इसका निर्देशन किया था, जबकि इसके निर्माता विजय कुमार अग्रवाल हैं। संदीप स्वरांश व शाहदेव ने इसकी कहानी लिखी है।

​झारखंड के रांची के रहने वाले आकाश ने इससे पहले ‘सेटलमेंट’ में भी अभिनय किया था। उन्हों ने कहा कि इस मूवी में काम करना काफी चैलजिंग रहा। उनके सहायक कलाकारों में करुणा सिंह, कल्पना, साक्षी श्रेया भी शामिल हैं।

सुंदर सिनेमैटोग्राफी और मनोरंजक कहानी दर्शकों को पूरे समय बांधे रखने का दम भरती है। आकाश ने कहा कि वे एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जो दर्शकों को अंत तक केवल अनुमान लगाने पर मजबूर करे। यही वजह रही कि पूरी टीम ने इस फिल्म को बनाने में दिन—रात एक कर दिया है। फिल्म 10 जनवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को मनोरमा पिक्चर्स एंड एंटरटेनमेंट और विजय एंड टू स्टार्स एंटरटेनमेंट मिलकर लाए हैं। इस फिल्म का पूरे देश में वितरण का अधिकारी फर्स्ट फिल्म स्टूडियो एलएलपी के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button