
पटना, 19 जुलाई 2025:
पटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईसीयू में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से चार को पश्चिम बंगाल से छापेमारी कर STF ने पकड़ा, जबकि एक आरोपी को शुक्रवार को ही अरेस्ट कर लिया गया था।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तौसीफ उर्फ बादशाह, आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह शामिल हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वारदात के बाद ये सभी आरोपी बिहार से फरार होकर बंगाल भाग गए थे। वहां STF ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और चारों को गिरफ्तार कर लिया।
इन पांचों को जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पटना लाया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। चंदन मिश्रा की हत्या गुरुवार सुबह पारस अस्पताल के ICU वार्ड नंबर 209 में हुई थी, जहां वह इलाज के लिए पैरोल पर भर्ती था। चंदन पर 10 से ज्यादा हत्याओं का आरोप था और वह बक्सर में एक गैंग का लीडर था।
हत्या की पूरी योजना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। तीन अलग-अलग फुटेज सामने आए हैं—पहला अस्पताल के पास की गली में शूटर्स की मौजूदगी का, दूसरा ICU में घुसते समय का और तीसरा हत्या के बाद अपराधियों के भागने का।
पुलिस फिलहाल मामले पर चुप्पी साधे हुए है और आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन 48 घंटे के भीतर पांच आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पटना के इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड ने एक बार फिर अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और पैरोल सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।