Entertainment

बाबू भैया की वापसी से हेरा फेरी 3 में लौटी जान, परेश रावल ने खत्म किया 25 करोड़ के विवाद का अध्याय

मुंबई, 29 जून 2025
कॉमेडी के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ‘हेरा फेरी’ फिल्म सीरीज में अपने बाबू राव गणपत राव आपटे यानी ‘बाबू भैया’ के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले परेश रावल अब फिर से ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले खबरें आई थीं कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है और इसके चलते उन्हें अक्षय कुमार की कंपनी की ओर से 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भी भेजा गया था।

हालांकि अब इस विवाद का पटाक्षेप हो चुका है। परेश रावल ने खुद पुष्टि करते हुए कहा है कि अब सभी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं और वह फिल्म का हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि उनके लिए दर्शकों की उम्मीदें सबसे अहम हैं और वह अपने किरदार को जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहते हैं।

एक इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई बड़ा विवाद नहीं था, बस कुछ क्रिएटिव मतभेद थे जिन्हें अब सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन जैसे लोग उनके पुराने दोस्त हैं और सबकी मेहनत से ही हेरा फेरी जैसी फिल्म बनती है।

गौरतलब है कि जब परेश रावल ने फिल्म से अलग होने का फैसला लिया था, तो अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप गुड फिल्म्स’ ने उन्हें 25 करोड़ का नोटिस भेजा था, जिस पर परेश रावल ने जवाब दिया कि जब स्क्रिप्ट और एग्रीमेंट ही तैयार नहीं थे तो हर्जाने की बात नहीं उठती। उन्होंने साइनिंग अमाउंट के 11 लाख रुपये ब्याज के साथ लौटा दिए थे।

अब फैंस के लिए राहत की बात यह है कि ‘हेरा फेरी 3’ में वही पुराना बाबू भैया लौटने वाला है, जिससे दर्शकों को फिर से ढेर सारी हंसी और मनोरंजन की उम्मीद है। फिल्म को लेकर उत्सुकता अब चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button