
हल्द्वानी, 31 जुलाई 2025
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक युवक ने अपने ससुर से 4 लाख रुपये की ठगी की और अपनी ही पत्नी के नाम पर फर्जी तरीके से 10 लाख रुपये का लोन लेकर फरार हो गया। महिला ने पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला हल्द्वानी के न्यू मंडी बरेली रोड क्षेत्र का है, जहां रहने वाली यशा की शादी दिल्ली शाहदरा निवासी संदीप गोयल से 11 साल पहले हुई थी। यशा ने पुलिस में शिकायत दी कि संदीप ने उसके पिता से व्यापार के नाम पर 4 लाख रुपये उधार लिए। रकम लौटाने की बात कही गई, लेकिन न ही पैसे लौटाए और न ही कारोबार शुरू किया।
इतना ही नहीं, यशा के अनुसार संदीप ने उसकी जानकारी के बिना ही उसके नाम से बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 10 लाख रुपये का लोन भी ले लिया। जब यशा को इसकी जानकारी हुई और उसने पति से सवाल किया तो संदीप ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट की जानकारी जब यशा के माता-पिता को लगी, तो वे उसे अपने साथ मायके हल्द्वानी ले आए। यशा ने मायके से संदीप को फोन किया तो उसने कहा कि उसे कर्जदारों ने पकड़ लिया है और वह दिल्ली जा रहा है। इसके बाद से संदीप का कोई अता-पता नहीं चला।
परेशान यशा ने हल्द्वानी थाने में संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
यशा और उसके परिवार ने पुलिस से संदीप की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों से राहत मिल सके। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।