नई दिल्ली, 17 जुलाई 2025
बीते कई दिनों से लगातार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की घटना में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 16 जुलाई बुधवार सुबह दिल्ली के पांच निजी स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल से मचे हड़कंप के बाद आनन-फानन में स्कूलों को खाली करा लिया गया था। वहीं लगातार तीसरा दिन स्कूलों को बम की धमकी से पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी थी। बाद में पता चला कि ये सभी धमकियाँ फर्जी हैं। अब इसी कड़ी में पुलिस ने एक 12 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि फर्जी धमकी देने के आरोप में लड़के को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह अलग-अलग समय पर पाँच स्कूलों में बम की धमकी मिली। सुबह 5:26 बजे द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को धमकी मिली। उसके बाद, सुबह 6:30 बजे वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, सुबह 8:12 बजे हौज़ खास स्थित मदर इंटरनेशनल स्कूल और सुबह 8:11 बजे पश्चिम विहार स्थित रिचमंड स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले। सूचना मिलते ही सुरक्षा दल तुरंत स्कूलों में पहुँच गए और गहन जाँच की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
एहतियात के तौर पर, कई स्कूलों ने छुट्टियां घोषित कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दिल्ली के नौ स्कूलों को कुल दस ऐसे धमकी भरे ईमेल मिले हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि स्कूलों को मिले सभी बम की धमकी वाले ईमेल फर्जी हैं और उनमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।