EntertainmentNational

15 साल और 10 फ्लॉप, सुनील शेट्टी के खत्म हो चुके करियर में जान फूंकेगी ‘केसरी वीर’?

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उनके करियर के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि पिछले 15 सालों में सुनील शेट्टी ने लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दी हैं।

‘केसरी वीर’ में सुनील शेट्टी VEGDAJI का दमदार किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन प्रिंस धिमन ने किया है और इसे कनुभाई ने प्रोड्यूस किया है। सुनील शेट्टी का लुक भी काफी चर्चा में है।

फिल्म की कहानी एक बहादुर योद्धा पर आधारित है, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें हैं। सुनील शेट्टी ने 1992 में ‘बलवान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हालांकि, पिछले 15 साल उनके करियर के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुए।

उनकी आखिरी एवरेज फिल्म ‘दे दना दन’ थी, जो 2009 में आई थी। उसके बाद उन्होंने ‘पहलवान’, ‘2 चेहरे’, ‘देसी कट्टे’, ‘कोयलांचल’, ‘एनेमी’, ‘दिल्ली सफारी’, ‘मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है’, ‘लूट’, ‘थैंक्यू’ और ‘रेड अलर्ट’ जैसी 10 फ्लॉप फिल्में दीं।

सुनील शेट्टी के करियर को पुनर्जीवित करने के लिए ‘केसरी वीर’ का सफल होना बेहद जरूरी माना जा रहा है। यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर एक योद्धा की बहादुरी को दिखाएगी। फैंस को उम्मीद है कि ‘छावा’ की तरह इस फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

इसके अलावा, सुनील शेट्टी आने वाले समय में ‘हेरा फेरी 3’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगे, जिसके लिए उनका फिर से सुर्खियों में आना जरूरी है। क्या ‘केसरी वीर’ सुनील शेट्टी के डूबते करियर को बचा पाएगी? इसका जवाब 23 मई को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button