Uttar Pradesh

मां सरयू को 151 मीटर चुनरी अर्पित, नारायण के जागरण पर अनुष्ठान शुरू

अयोध्या,14 नवंबर 2024

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। संत समाज ने मां सरयू को 151 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की और दुग्धाभिषेक व अनुष्ठान किए। शोभायात्रा अयोध्या के प्रमुख चौराहों से होकर सरयू तट तक पहुँची। इस महीने भगवान विष्णु के जागरण पर समाज और जनकल्याण के लिए विशेष आयोजन किए जाते हैं, जिसमें परिक्रमा और सरयू स्नान जैसे मांगलिक कार्य भी शामिल हैं।

अयोध्या में रामधुन गाते हुए गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें प्रमुख मंदिरों के संत-महंत शामिल हुए। भक्‍तमाल मंदिर के महंत कौशल किशोर दास के निर्देशन और महंत अवधेश दास के संयोजन में यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। महंत अवधेश दास ने बताया कि कार्तिक मास के शुभ अवसर पर भगवान नारायण के जागरण के बाद समाज में शुभ कार्य आरंभ होते हैं। संतों ने मां सरयू को 151 मीटर लंबी चुनरी अर्पित कर देश-विश्व के कल्याण का आशीर्वाद मांगा। प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए, जहां 30 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है, घाटों पर विशेष तैयारियां तेज कर दी हैं।

सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर भोर 3 बजे से सरयू स्नान शुरू होगा। लक्ष्मण किला घाट से चौधरी चरण सिंह घाट तक फ्लोटिंग बैरिकेडिंग कराई गई है, और पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए स्नान की व्यवस्था की गई है। परिक्रमा के लिए तैनात फोर्स अब घाटों पर सुरक्षा संभालेगी, और रिवर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button