Uttar Pradesh

शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा का लालच देकर बुज़ुर्ग से ऐंठे साढ़े 19 लाख, पुलिस ने शुरू की पड़ताल

गाज़ियाबाद,22 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद के राजेंद्र नगर निवासी अजय कुमार रुस्तगी से ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में कमाई का लालच देकर 19.50 लाख रुपये ठग लिए। छह खातों में रकम ट्रांसफर कराई गई।अजय कुमार रुस्तगी ने बताया कि वह वरिष्ठ नागरिक हैं। अक्टूबर 2024 में सोशल मीडिया पर उन्होंने सिटीग्रुप का एक विज्ञापन देखा, जिसमें शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई थी। उन्होंने उसमें दिए लिंक पर क्लिक किया तो वह एक वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गए।ग्रुप के एडमिन करण देसाई और नीता शर्मा थे।

दोनों ग्रुप में शेयर मार्केट के बारे में जानकारी शेयर कर रहे थे। इसी बीच उन्हें बताया गया कि स्टॉक खरीदकर शेयर मार्केट में अच्छी कमाई हो सकती है। प्रेरित होकर उन्होंने सदस्यता लेने के लिए छह नवंबर को सलाह मांगी।इसके बाद उनका पंजीकरण कर दिया गया और रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। शातिरों ने धीरे-धीरे उनसे छह अलग-अलग खातों में 19.50 लाख रुपये ले लिए। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button