
महोबा,7 दिसंबर 2024
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत महोबा जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों सहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। जिले में अब तक 3,76,321 बीपीएल परिवारों के लक्ष्य के तहत 74% यानी 2,78,671 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। 19,300 कार्ड धारक योजना का लाभ लेकर अपना इलाज करवा चुके हैं। बुजुर्गों के लिए 2,600 से अधिक कार्ड बनाए गए हैं।
लोग अपनी पात्रता की जांच और आवेदन के लिए आयुष्मान एप या वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। सरकारी अस्पतालों के अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर कार्ड बनवाए जा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारक आंखों के ऑपरेशन, डायलिसिस, हड्डी टूटने, मानसिक रोग, महिला एवं प्रसूति सेवाओं सहित गंभीर बीमारियों के इलाज में मुफ्त सेवा का लाभ उठा सकते हैं।






