अंशुल मौर्य
वाराणसी, 8 जनवरी 2025:
यूपी के वाराणसी पुलिस ने सर्राफा कारोबारी और उनके बेटे को गोली मारकर ज्वेलरी लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह सफलता बुधवार को ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मिली, जब पुलिस ने रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी में चेकिंग के दौरान बदमाश को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदौली निवासी मुकुल शर्मा के रूप में हुई है, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद किया।
जांच में सामने आया कि मुकुल शर्मा हाल ही में कमच्छा में हुए लूटकांड में शामिल था, जहां 21 दिसंबर को सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी और उनके बेटे आर्यन को गोली मारकर ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया गया था।
इस गिरफ्तारी को वाराणसी पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।