लखनऊ, 22 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार ने 33 आईएएस अधिकारियों के साथ ही तीन वरिष्ठ आईपीएस और आठ पीपीएस ( डिप्टी एसपी) अफसरों का भी ट्रांसफर किया है। वहीं, 16 प्रशिक्षु पीपीएस अधिकारियों को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियमित तैनाती दी गई है।
एडीजी स्तर के अफसरों के तबादले
-डीके ठाकुर, एडीजी मेरठ जोन को अब एडीजी यूपीएसएसएफ नियुक्त किया गया है।
-भानु भास्कर, एडीजी प्रयागराज जोन को मेरठ जोन की कमान सौंपी गई है।
-डॉ. संजीव कुमार, वर्तमान में गृह सचिव, को एडीजी प्रयागराज जोन बनाया गया है।
डिप्टी एसपी के तबादले
-अजीत कुमार सिंह (डिप्टी एसपी) को प्रतापगढ़ से नोएडा कमिश्नरेट में भेजा गया है।
-देवेंद्र कुमार को जालौन से बदायूं स्थानांतरित किया गया।
-विजय कुमार राना, बरेली पीएसी से एलआईयू में नियुक्त।
-संजय कुमार को एलआईयू बरेली से उन्नाव भेजा गया।
-गिरजा शंकर त्रिपाठी को बुलंदशहर से रायबरेली स्थानांतरित किया गया।
-जितेन्द्र सिंह कालरा को कुशीनगर से ईओडब्ल्यू मेरठ में भेजा गया।
-चंद्रकेश सिंह को मैनपुरी से पीटीसी सीतापुर में नियुक्ति मिली।
-आशीष मिश्रा को बलिया से ललितपुर स्थानांतरित किया गया है।
प्रशिक्षु पीपीएस अफसरों को मिली तैनाती
प्रशिक्षण पूरा कर चुके 16 पीपीएस अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों और शाखाओं में व्यवहारिक तैनाती दी गई है। यह तैनाती उनकी सेवा की नियमित शुरुआत मानी जाएगी।
देखें सूची….