मुंबई, 4 अगस्त 2025
‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आने वाले एक्टर राजेश कुमार ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को लेकर खुलासा किया है। राजेश कुमार ने बताया कि एक दौर ऐसा भी था जब वे पूरी तरह कर्ज में डूब चुके थे और उन्होंने एक्टिंग छोड़कर खेती शुरू कर दी थी।
राजेश कुमार, जिन्हें ‘नीली छतरी वाले’ और ‘ये मेरी फैमिली’ जैसे टीवी शोज और ‘हड्डी’, ‘सुपरनानी’ जैसी फिल्मों से पहचान मिली, आज फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने सैयारा फिल्म के जरिए जबरदस्त वापसी की है, जिसने 16 दिन में 450 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अब 500 करोड़ की ओर बढ़ रही है।
एक इंटरव्यू में राजेश ने बताया, “एक वक्त ऐसा आया जब इनकम और खर्च का तालमेल नहीं बैठा। कोई काम नहीं था, सेविंग्स खत्म हो गईं और मैं 2 करोड़ रुपये के कर्ज में चला गया। मैं खुद को दिवालिया मानने लगा था। सर्वाइवल के लिए पैसे भी नहीं थे।”
राजेश ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में फैली अफवाहों पर भी बात की। उन्होंने कहा, “जब मैंने खेती शुरू की तो लोगों ने कहा – एक्टिंग छोड़ दी, या मजबूरी में खेती करनी पड़ी। लेकिन मेरा परिवार और मेरे दोस्त हमेशा मेरे साथ थे, उन्होंने कभी मेरी काबिलियत पर शक नहीं किया। मुझे बस ये गलत लगा कि किसी ने मेरी मेहनत को मजबूरी कहा।”
राजेश ने ये भी बताया कि इस ब्रेक के दौरान उन्होंने आत्ममंथन किया, खुद को दोबारा खड़ा किया और फिर से एक्टिंग में लौटने का फैसला लिया।
आज वे सैयारा जैसी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा हैं और यह उनकी मेहनत, लगन और फिर से उठ खड़े होने की मिसाल बन गई है। राजेश कुमार की कहानी हर उस कलाकार के लिए प्रेरणा है जो कभी न कभी हिम्मत हारने की कगार पर खड़ा होता है।