30 सितंबर , 2024:
हेल्पलाइन नंबरों से जुड़ी महिलाओं को मिली जानकारी
बाराबंकी, जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थानों की महिला बीट अधिकारी “शक्ति दीदी” के माध्यम से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन/योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया।
पुलिस ने महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एम्बुलेन्स सेवा (108) और जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्बन्ध में एवं साइबर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया एवं किसी भी तरह का साइबर अपराध होने पर भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई तथा cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।