30 सितंबर , 2024:
विधायक के गृह क्षेत्र नवाबगंज क्षेत्र में 48घंटे तक बिजली नहीं होने का जिक्र
गोण्डा, पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायक रमापति शास्त्री के 48 घंटे से बिजली नहीं होने के वायरल लेटर से रविवार को विभाग में खलबली मच गई। मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमापति शास्त्री ने अपने गृह क्षेत्र नवाबगंज में बीते 48 घंटे से बिजली नहीं होने का जिक्र किया। बताते हैं कि पूर्व मंत्री का आवास नवाबगंज शहरी इलाके के अलावा गांव विश्नोहर पुर में भी है। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह व कैसरगंज सांसद करण भूषण शरण सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह का भी इसी गांव में निवास है।
जिले में यह क्षेत्र अति विशिष्ट में शुमार है और कस्बे का हिस्सा मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को तेज हवाओं और बारिश के बाद पूरे जिले की बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। वहीं नवाबगंज कस्बे में पूरे 48 घंटे तक यहां के कर्मचारी फाल्ट नहीं ढूंढे नही पा सके। न अभियंता के फोन रिसीव हुए और न कर्मचारियों के भी। जबकि लौव्वावीर पुर 132 केवी उपकेन्द्र से पोषित 11/33 उपकेन्द्र के बीच फाल्ट का अंदेशा था।
उपकेन्द्र पर मौजूद प्रभारी एसएसओ अरविंद कुमार ने बताया कि कर्मियों के अभाव में आपूर्ति चालू नहीं हो पा रहीं हैं। यह बात क्षेत्रीय विधायक तक पहुंचने पर पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर समस्या को वायरल कर दिया। जिससे विभाग में खलबली मच गई और शनिवार शाम को दो फीडरों को रघुराज नगर टिकरी से जोड़कर कस्बे की आपूर्ति चालू करा दी गई।
बाकी सभी फीडरों को करीब 60 घंटे के बाद रविवार को चालू कराया जा सका। हालांकि डिवीजन-दो एक्सईएन एसके सिंह ने बताया कि सभी फीडरों की आपूर्ति शनिवार शाम को बहाल करा दी गई, पूर्व मंत्री से उन्होने बात की है, जिसमें वायरल पोस्ट में कुछ सुधार किया जाना है।