
बहराइच/लखनऊ, 17 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में अब तक 52 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 अक्टूबर की देर शाम हुई इस हिंसा में एक हिंदू युवक राम गोपाल मिश्रा की नृशंस हत्या कर दी गई थी। जिले के मेहसी कस्बे में हुई इस घटना के बाद उग्र भीड़ ने आगजनी की घटनाओं का अंजाम दिया था।
पुलिस ने मामले में 2 और मुकदमे दर्ज किये हैं।
वीडियो फुटेज से सभी की शिनाख्त की गई।उपद्रवियों के पुराने मुकदमों को खंगाला जा रहा। एसटीएफ की टीमें बहराइच में आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं
इस बीच सरकार ने सीओ रूपेंद्र गौड़ को भी सस्पेंड कर दिया है।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंगलवार को लखनऊ में बहराइच की घटना की समीक्षा की। उन्होंने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की रिपोर्ट तलब की।
डीजीपी ने अधिकारियों को आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश और कहा कि लापरवाही पर जिम्मेदार अफसरों पर एक्शन होगा।