लखनऊ, 18 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी में सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरकर नारेबाजी की। सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मौके पर पुलिस ने तीखी नोकझोंक के बीच अभ्यर्थियों को बस में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया।
सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी गौतमपल्ली क्षेत्र स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर भारी संख्या में जुट गए। इस दौरान पुलिस को भनक नहीं लग सकी। अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अमरेंद्र पटेल के साथ जमकर नारेबाजी की। सरकार विरोधी नारे देर तक गूंजते रहे। अमरेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती में बड़े स्तर पर अनियमितता हुई। इसी कारण से आरक्षित वर्ग के हजारों अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित हो गए।
इस मामले की लंबी सुनवाई हाई कोर्ट में हुई और फैसला उनके पक्ष में आया था लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण उसका पालन नहीं हो सका और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी पक्ष रखने से पीछे हट रही है। यह अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करे और जल्द इस मामले का निस्तारण कराये। कोर्ट में 20 से अधिक तारीख लगी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारी मजबूत पैरवी करें और हमें जल्द न्याय दिलाये। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बस में बिठाकर ईको गार्डन रवाना कर दिया।