हो जाइए सावधान –अगर हाईवे पर दौड़ाया वाहन तो स्पीड रडार गन से होगा चालान

thehohalla
thehohalla

आगरा, 5 अक्टूबर 2024

शहरी क्षेत्र में हाईवे पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले सावधान हो जाइए। निर्धारित गति से अधिक दौड़ने वाले वाहनों का पर नज़र रखने के लिए अब स्पीड राडार गन आ गयी है ।

यातायात पुलिस ने पहली बार उत्तर प्रदेश में ताज नगरी में इस तकनीकी का प्रयोग किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कई ब्लैक स्पॉट है। जहां प्रतिवर्ष हादसों में दर्जनों लोगों की जान जाती है।इन्ही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आगरा ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर स्पीड रडार गन का इस्तेमाल कर रही है।जो भी वाहन चालक निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चलाएगा ।तो उसके वाहन का चालान कर दिया जाएगा। पांच बार से अधिक चालान एक वाहन का होने पर ड्राइवरी लाइसेंस निरस्त करने की आरटीओ को संस्तुति की जाएगी।

आगरा के एसीपी (यातायात) अरीब अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रात के समय पर ताज नगरी की सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन फर्राटे भरते हैं ।रात को एमजी रोड ,फतेहाबाद रोड पर स्पीड रडार गन लगाई जाएगी ।फर्राटे भर रहे वाहनों पर मशीन के द्वारा चालान की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आगरा ट्रैफिक पुलिस की पहल से सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित तौर पर कमी आएगी।

Contents
आगरा, 5 अक्टूबर 2024शहरी क्षेत्र में हाईवे पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले सावधान हो जाइए। निर्धारित गति से अधिक दौड़ने वाले वाहनों का पर नज़र रखने के लिए अब स्पीड राडार गन आ गयी है ।यातायात पुलिस ने पहली बार उत्तर प्रदेश में ताज नगरी में इस तकनीकी का प्रयोग किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कई ब्लैक स्पॉट है। जहां प्रतिवर्ष हादसों में दर्जनों लोगों की जान जाती है।इन्ही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आगरा ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर स्पीड रडार गन का इस्तेमाल कर रही है।जो भी वाहन चालक निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चलाएगा ।तो उसके वाहन का चालान कर दिया जाएगा। पांच बार से अधिक चालान एक वाहन का होने पर ड्राइवरी लाइसेंस निरस्त करने की आरटीओ को संस्तुति की जाएगी।आगरा के एसीपी (यातायात) अरीब अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रात के समय पर ताज नगरी की सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन फर्राटे भरते हैं ।रात को एमजी रोड ,फतेहाबाद रोड पर स्पीड रडार गन लगाई जाएगी ।फर्राटे भर रहे वाहनों पर मशीन के द्वारा चालान की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि आगरा ट्रैफिक पुलिस की पहल से सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित तौर पर कमी आएगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *