अनमोल शर्मा
मेरठ/शामली, 21 जनवरी 2025:
यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मेरठ टीम ने सोमवार रात शामली जनपद में एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग के चार बदमाशों को मार गिराया। इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील घायल हो गए। उनके पेट में गोली लगी है।

गैंग सरगना अरशद पर था एक लाख का इनाम
शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों में एक लाख का इनामी अरशद भी शामिल है।
सहारनपुर के थाना गंगोह निवासी अरशद के साथ मारे गए अन्य बदमाशों में मंजीत पुत्र मेहताब निवासी सोनीपत, सतीश पुत्र राजसिंह निवासी करनाल और एक अज्ञात शामिल हैं। बदमाशों के पास कई हथियार बरामद हुए हैं।
कुख्यात अरशद के खिलाफ कई जिलों में दर्ज थे 17 केस
एसटीएफ के मुताबिक कुख्यात अरशद के खिलाफ सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के कई थानों में हत्या, डकैती, लूटपाट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 17 से अधिक मामले दर्ज थे। वह कई मामलों में वांछित था। सहारनपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ के अनुसार अरशद और उसका गैंग लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।
घायल इंस्पेक्टर अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
मुठभेड़ के दौरान पेट में गोली लगने से घायल एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील को करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।