National

बुजुर्ग महिला जैसी दिखने लगी 8 साल की बच्ची! फिर हुआ ऐसा चमत्कार कि देखते रह गए लोग

एक बच्ची जो जन्म से ही बूढ़ी दिखती थी, 8 साल की उम्र में 60 साल की महिला जैसी लगने लगी। लेकिन एक सर्जरी ने उसकी जिंदगी बदल दी और वो फिर से सामान्य दिखने लगी।

लखनऊ, 11 नवंबर 2025:

इस दुनिया में कई अजीबो-गरीब कहांनियां देखने और सुनने को मिलती हैं…सोचिए, कोई बच्चा पैदा होते ही बूढ़ा दिखने लगे, तो आप क्या सोचेंगे? कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन की एक बच्ची के साथ। सोशल मीडिया पर जारा हार्टशोर्न की कहानी ने सबको हैरान कर दिया है। छोटी सी उम्र में झुर्रियों से भरा चेहरा, लटकी हुई स्किन और एक ऐसी जिंदगी, जिसमें लोग उसे ‘दादी’ कहकर बुलाते थे।

तानों का सफर बना बचपन

जारा का बचपन बेहद मुश्किलों से भरा था। जब वो स्कूल जातीं तो बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे। कोई ‘नानी’ कहता, तो कोई ‘दादी’। लोग सड़कों पर भी उन्हें देखकर हंसते थे। कई बार तो हालात ऐसे हुए कि लोग उनकी मां को उनकी बड़ी बहन समझ लेते थे। जारा को खुद अपने चेहरे से डर लगने लगा था। वह आईने में खुद को देखकर रो पड़ती थीं और सोचती थीं कि क्या कोई उन्हें कभी प्यार करेगा।

लाखों में एक को होती है ये बीमारी

डॉक्टरों ने बताया कि जारा को लिपोडिस्ट्रॉफी (Lipodystrophy) नाम की एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी थी। यह बीमारी हर 10 लाख लोगों में से किसी एक को होती है। इस बीमारी में शरीर की चर्बी खत्म होने लगती है और स्किन झूल जाती है। इंसान अपनी उम्र से कई गुना बड़ा नजर आने लगता है। यही वजह थी कि जारा 8 साल की उम्र में किसी 60 साल की महिला जैसी दिखने लगी थीं। उनकी मां ट्रेसी को भी यही बीमारी थी, लेकिन उनमें लक्षण बहुत हल्के थे।

WhatsApp Image 2025-11-11 at 2.58.49 PM
8 Year-Old Girl Looked Like Elderly Woman

सिर्फ चेहरा नहीं, अंगों पर भी असर

यह बीमारी सिर्फ लुक्स पर नहीं, बल्कि शरीर के अंदरूनी अंगों पर भी असर डालती है। जब जारा 14 साल की थीं, तब उनकी किडनी खराब होने लगी थी। डॉक्टरों के मुताबिक यह बीमारी लिवर और दिल को भी कमजोर कर देती है।

16 की उम्र में हुई सर्जरी, बदली जिंदगी

जब जारा की कहानी मीडिया में आई, तब डॉक्टरों ने उनकी मदद करने का फैसला किया। 16 साल की उम्र में जारा की फेसलिफ्ट सर्जरी हुई, जो करीब 8 घंटे चली। डॉक्टरों ने उनके शरीर से करीब 3 किलो अतिरिक्त स्किन हटा दी। जब सर्जरी पूरी हुई और पट्टियां हटीं, तो उनकी मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। सर्जरी के बाद जारा बिल्कुल नॉर्मल दिखने लगीं।

अब जी रही हैं नई जिंदगी

आज जारा और उनकी मां दोनों सर्जरी के बाद सामान्य जिंदगी जी रही हैं। जारा की कहानी यह साबित करती है कि हिम्मत और उम्मीद से कोई भी कठिनाई हारी जा सकती है। उनकी जिंदगी आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button