
अयोध्या,28 अक्टूबर 2024
अयोध्या में दीपोत्सव 2024 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। योगी सरकार के साथ डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सरयू के 55 घाटों पर 30,000 वालंटियर्स की मदद से 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य शुरू किया है। इसके साथ ही राम की पैड़ी के घाट नंबर 10 पर 80,000 दीपों से स्वास्तिक का प्रतीक बनाया जाएगा, जो पूरे विश्व को शुभता का संदेश देगा।
दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर और अन्य संस्थानों के वालंटियर्स दूसरे दिन “जय श्रीराम” के जयघोष के साथ राम की पैड़ी रवाना हुए। सभी वालंटियर्स ने क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड, टी-शर्ट और कैप पहनकर घाटों पर दीपों को सजाना शुरू किया। इस दौरान, वालंटियर्स ने “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए 16 गुणे 16 का दीयों का ब्लॉक बनाया, जिसमें 256 दीप सजाए जा रहे हैं।
वालेंटियर्स के लिए समुचित व्यवस्था
छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे। दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी व समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। बहुत ही सावधानी से वालंटियर गत्तों से दीए निकालकर घाटों पर बिछाने का कार्य कर रहे है।
आज दीये बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। घाट प्रभारी और समन्वयकों की देखरेख में सावधानी से दीयों में तेल डालने का कार्य किया जाएगा। 28 अक्टूबर तक दीए बिछाने का कार्य समाप्त कर लिया जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर से दीयों की गणना की जाएगी। 30 अक्टूबर को दीयों में बाती और तेल डालकर प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है। दीपोत्सव की सफलता के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों और स्वयंसेवी संस्थाओं की टीम जुटी हुई है, जो युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।