हिसार, 30 मई 2025
हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक छात्र की उसके क्लासमेट ने केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उन दोनों के बीच कुछ समय पहले क्लास में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी भाग गया लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक की पहचान दीपांशु दीक्षित के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार 15 वर्षीय दीपांशु दीक्षित को पेट में गोली लगी थी और उसका शव हिसार कैंट के निकट रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में मिला। आरोपी की उम्र करीब 15 साल है और उसने अपने दादा की बंदूक का इस्तेमाल किया जो भूतपूर्व सैनिक हैं। दोनों एक साल पहले सातरोड गांव के पास स्कूल में पढ़ते थे।
पुलिस ने घटना में बताया कि दीपांशु दूध खरीदने के लिए बाहर गया था तभी आरोपी छात्र ने उसे मिलने के लिए बुलाया और गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी तथा घायल दीपांशु को तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर उसकी स्कूटी और दूध का कंटेनर भी मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी भी नौंवी कक्षा का छात्र है, जो दीपांशु के साथ पढ़ता था उन दोनों के बीच एक साल पहले स्कूल की बैंच पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था जिसके कारण आरोपी छात्र ने अपने मन में बदला लेने की ठान ली थी। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्य़वाही जारी है।