हरियाणा चुनाव , 9 सितंबर 2024
हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) में शामिल होने वाले पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को जान से मारने की धमकी मिली है। बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप्प पर मैसेज आया। इसको लेकर उन्होंने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को रविवार को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज आया। मैसेज में बजरंग पूनिया को कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लिए कहा गया है। मैसेज में लिखा था कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वर्ना तेरे और तेरे परिवार के लिए यह अच्छा नहीं होगा। यह हमारा आखिरी मैसेज है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज है। जहां शिकायत करनी है वहां कर लो यह हमारा पहला और आखिरी चेतावनी है।
कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने इस बात की सोनीपत के बहालगढ़ थाने में पुलिस को शिकायत दे दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।