आगरा, 9 सितंबर,2024
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 को लागू करने पर एक्शन प्लान बनाने पर चर्चा के उद्देश्य से आज यहां विभाग का अखिल भारतीय चिंतन शिविर शुरू हुआ।
देश के 36 राज्यों से 11 मंत्री और 50 सचिव/निदेशक सहित 215 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं चिंतन शिविर में
इस आयोजन में 36 राज्यों से 11 मंत्री और 50 सचिव/निदेशक सहित 215 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बीएल वर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले और उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित कर चिंतन शिविर का शुभारंभ
किया।
यह शिविर कल तक चलेगा और चिंतन शिविर का उद्देश्य इस पर विभाग के कार्यकलापों पर विस्तृत चर्चा होगी।