मयंक चावला
आगरा, 24 अक्टूबर 2024
ताजनगरी आगरा स्थित एयर पोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मद्देनज़र जांच एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) आगरा की एयरपोर्ट इकाई की आधिकारिक मेल आईडी पर कल देर रात इस धमकी के संबंध में एक संदेश मिला था जिसके बाद गहन जांच शुरू हो गयी।
सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर ने थाना शाहगंज में इसका मुकदमा दर्ज कराया है। मेल भेजने वाले की जानकारी पाने के लिए साइबर सेल की टीम लगी हुई है।