
मऊगंज, 8 नबंवर 2024
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक प्रदीप पटेल इन दिनों फिर से एक बार चर्चा में है। हाल ही में उनका एक वीडियो फिर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसको लेकर वो सुर्खियों में है। प्रदीप पटेल इस वीडियो में एक अनोखा फरमान सुनाते नजर आ रहे है की गुटखा छोड़ोगे तभी गांव में बिजली आएगी उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। गांव के विजय नाम का युवक अपने गांव में जले ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर विधायक प्रदीप पटेल के पास निराकरण के लिए गया था लेकिन विधायक ने शिकायत सुनने की बजाय उसे ही सजा सुना दी। विधायक प्रदीप पटेल ने शिकायतकर्ता के माता को फोन लगा दिया और कहा आपका बेटा गुटका तंबाकू खाता है और गांव में जले ट्रांसफार्मर की शिकायत हमारे पास लेकर आया है लेकिन जब तक यह गुटका नहीं छोड़ेगा तब तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा। उनके इस फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है की जब वो सुर्खियों में हो वो अपने अलग अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है जिसके चलते उनके वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन जाते है।