
लखनऊ, नोयडा, गाजियाबाद, कानपुर सहित कई जिलों में जुटाया जा रहा ब्योरा
लखनऊ, 12 नवंबर 2024:
यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ दूसरे जिलों में करीब डेढ़ दशक के दौरान बड़ी जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले लोग आयकर विभाग के रडार पर आ गए हैं। ऐसे लोगों की प्रतिबंधित बेनामी संपत्ति ट्रांजेक्शन एक्ट के तहत जांच की जाएगी।
इस जांच में लखनऊ के साथ नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, कानपुर और वाराणसी जिलों पर खास फोकस किया जा रहा है। जांच के लपेटे में वे लोग आएंगे जिन्होंने ज्यादा जमीन खरीदी है ।
1000 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खरीदने वालों की आयकर विभाग तलाश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक खुद या कंपनी के नाम जमीन खरीदने वालों की आयकर विभाग सूची तैयार कर रहा है। ऐसी सूची आयकर आयुक्त ने मांगी है। इसके लिए तेजी से सर्वे किया जा रहा है। रजिस्ट्री विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है। विभागीय जानकर बतातें हैं कि जनवरी 2008 से नवंबर 2024 तक खरीदारों की सूची बनाई जा रही है।
मंत्री, विधायक, अफसर व बिल्डर रडार पर
लखनऊ व दूसरे जिलों में बड़ी जमीनें खरीदने वालों में मंत्री, विधायक, अफसर, बिल्डर आदि की संख्या अधिक बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। बहुत से मंत्री, विधायक व अफसरों ने रिश्तेदारों व दूसरों लोगों के नाम से जमीनें खरीद रखी हैं। इसके लिए आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति इकाई विवरण जुटा रही है। इस संबंध में डीएम, प्राधिकरणों के वीसी, आवास आयुक्त से जानकारी मांगी गई है।