बिहार, 14 नबंवर 2024
बिहार विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ, इमामगंज और बेलागंज में उप चुनाव के लिए मतदान बुधवार को संपन्न हो गया। मतदान में अहम बात यह रही कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार हुए उप चुनाव में चारों ही सीटों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा। चारों सीटों पर मतदान का औसत प्रतिशत 52.84 रहा।
विधानसभा चुनाव 2020 में जब इन चारों सीटों पर मतदान हुए थे, तब रामगढ विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा रामगढ़ में 63.80 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था, वहीं इस उपचुनाव में इस बार सबसे ज्यादा बेलागंज में 56.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य की चारों विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव 2020 में बेलागंज में 61.29 प्रतिशत, तरारी में 54.35 प्रतिशत, इमामगंज में 58.64 और रामगढ़ में 63.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। वहीं इस उप चुनाव में तरारी में 50.10 प्रतिशत, रामगढ़ में 54.02, इमामगंज में 51.01 और बेलागंज में 56.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यानि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार सभी विधानसभा सीटों पर मतदान के प्रतिशत में कमी दर्ज की गयी है। खास बात यह रही कि दोनों ही बार हुए चुनाव में चारों विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रतिशत 50 से ऊपर रहा।
दोनों गठबंधन में है सीधी टक्कर
बता दें कि इन सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन और एनडीए की साख दांव पर लगी हुई है। इन सीटों में तीन सीटों तरारी पर भाकपा माले तथा बेलागंज और रामगढ में राजद का कब्जा था। वहीं इमामगंज सीट पर हम पार्टी की जीत हुई थी।