बहराइच, 15 नवंबर 2024:
यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले से लोग डरे हैं। इस बीच एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। उसे किसी तरह ग्रामीणों ने बचाया। इस हमले में घायल युवक को जिले के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वन विभाग ने उसे आर्थिक सहायता दी है।
यह घटना जिले के ककरहा वन रेंज के ग्राम मंझरा मिर्जवा में हुई। बताते हैं कि गांव का रामराज रात में दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में मौजूद एक तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। युवक ने बचाव के लिए शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह तेंदुए को भगाकर युवक को बचाया।
घायल को वन विभाग ने दिए पांच हजार रुपये
तेंदुए के हमले में रामराज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। सूचना पर गांव पहुंच कर वन विभाग की टीम ने छानबीन की। वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया ने घायल को पांच हजार रुपये की सहायता दी। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है