
लखनऊ, 20 नवंबर 2024:
यूपी में उपचुनाव वाले नाै विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। कई क्षेत्रों में मतदान को लेकर वोटरों में भारी उत्साह दिख रहा है। इससे मीरापुर, कुंदरकी और कटेहरी क्षेत्र वोटिंग में काफी आगे हैं।
यूपी की नौ विधानसभा सीटों क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, मझवां में 20.41, खैर में 19.18 प्रतिशत, फूलपुर में 17.68 प्रतिशत, कुंदरकी में 28.54 परसेंट, करहल में 20.71, कटेहरी में 24.28 प्रतिशत, गाजियाबाद में 12.87 प्रतिशत और सीसामऊ में 15.91 प्रतिशत वोटिंग हुई है।