हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 25 नवंबर 2024:
यूपी के सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में वकीलों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। कैंट इंस्पेक्टर संजय सिंह को सस्पेंड करने की मांग को लेकर सिविल कोर्ट के वकील कार्य बहिष्कार पर हैं। सोमवार सुबह अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर इंस्पेक्टर संजय सिंह को सस्पेंड करने की मांग की है। कहा कि जब तक इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
मालूम हो कि 18 नवंबर को अधिवक्ता रविंद्र दुबे पर कोर्ट में हमला करने की कोशिश के दौरान दो हमलावरों को वकीलों ने पकड़ लिया था। तीसरा आरोपी कथित तौर पर पिस्टल लेकर फरार हो गया। वकीलों ने पकड़े गए आरोपियों की पिटाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें जल्दबाजी में थाने से छोड़ दिया। इसके बाद से वकील लगातार प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।