
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 25 नवंबर 2024:
यूपी के वाराणसी स्थित यूपी कॉलेज में 115वें स्थापना दिवस पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया गया। छात्राओं ने ‘राम सिया राम… मंगल भवन अमंगल हारी…’ का गायन किया। मुख्यमंत्री को केसरिया साफा पहनाया गया। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एके त्यागी और न्यायमूर्ति डीपी सिंह मौजूद थे।
‘यूपी कॉलेज का नया कैंपस खोलने में सरकार करेगी मदद’
सीएम योगी ने कहा कि यह कॉलेज शिक्षा जगत का चमकता सितारा है। गत सदी में शिक्षा और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में यूपी कॉलेज ने जो काम किए, इसके लिए पूरा यूपी और देश कृतज्ञता व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि यूपी कॉलेज की संस्कृति कितनी बेहतर रही होगी, इसका पता इस बात से चलता है कि यहां घुड़सवारी और संध्या वंदन जैसी गतिविधियां हुआ करती थीं। उन्होंने कहा कि सरकार यूपी कॉलेज के नए कैंपस की स्थापना के लिए सकारात्मक तौर पर काम करेगी।






