फर्रुखाबाद,29 नवंबर 2024
गैंगस्टर अनुराग दुबे, जिसके मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को कड़ी फटकार लगाई, खुद गंभीर आपराधिक इतिहास रखता है। अनुराग पर हत्या, जबरन वसूली, जमीन कब्जाने सहित 63 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट, एनएसए और गुंडा एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। अनुराग का भाई अनुपम दुबे भी क्रिमिनल है और बसपा नेता है। इन दोनों भाइयों पर गैंग चलाने और इलाके में दहशत फैलाने के आरोप हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जाती है।
अनुराग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया था कि पुलिस उससे पूछताछ के नाम पर नए मामले दर्ज कर सकती है। कोर्ट ने यूपी पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अनुराग को किसी भी मामले में बिना अदालत की पूर्व अनुमति के गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। जस्टिस सूर्यकांत ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस भूमि कब्जाने जैसे आरोपों का दुरुपयोग कर रही है और अभियोजन पक्ष को अनावश्यक दबाव में डाल रही है।