कुशीनगर,2 दिसंबर 2024
कुशीनगर में जमीन कब्जे को लेकर हंगामाउत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ढाढ़ा चीनी मिल द्वारा एथेनॉल फैक्ट्री लगाने के लिए अधिग्रहित भूमि पर कब्जा दिलाने रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम पहुंची। 176 किसानों की 19.804 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2008 में किया गया था। 88 किसानों ने मुआवजा लेकर अपनी जमीन सौंप दी, जबकि 86 किसानों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर रोक की मांग की थी।
तीन महीने पहले कोर्ट ने मिल प्रशासन के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन किसान अब भी कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे।प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में किसान उग्र हो गए, जिससे झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसानों को खदेड़ा। भगदड़ के दौरान करीब एक दर्जन किसान घायल हो गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक लिया। प्रशासन ने अंततः मिल प्रशासन को जमीन का कब्जा दिला दिया और 13 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात को हिरासत में लिया।