वाराणसी : 3 दिसंबर 2024:
यूपी के वाराणसी के प्रतिष्ठित यूपी (उदय प्रताप) कॉलेज को वक्फ बोर्ड द्वारा अपनी संपत्ति घोषित करने के संबंध में नोटिस जारी किए जाने के मामले में कर्मचारियों और छात्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस मुद्दे पर सोमवार को कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन के बाद मंगलवार को छात्र परिसर में स्थित मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो धक्कामुक्की होने लगी।
वक्फ बोर्ड के नोटिस से शुरू हुआ विवाद
इस विवाद की शुरुआत एक नोटिस से हुई। उसमें वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज को वक्फ की जमीन पर बना होने का दावा किया था। यह नोटिस 2018 में कॉलेज प्रशासन को भेजा गया था लेकिन सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद मजार पर नमाज पढ़ने वालों की संख्या बढ़ने लगी। इससे छात्र नाराज हैं। उनका कहना है कि कॉलेज परिसर कोई मस्जिद नहीं है।
परिसर में नमाज पढ़ने का छात्र कर रहे विरोध
छात्र नमाज पढ़ने आने वालों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को तमाम छात्र मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंच अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। किसी तरह छात्रों को रोका।
वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने कहा है कि कॉलेज प्राचार्य ने शिकायत की थी कि कई पालियों में परीक्षाएं चल रही हैं। शांति व्यवस्था की जरूरत है। इसलिए कॉलेज में पुलिस बल तैनात किया गया है।