
संभल,5 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, जिसमें 29 पुलिसकर्मी घायल हुए और चार लोगों की मौत हुई। अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 83 लोगों को पहचान के दायरे में लाया गया है। इसके अलावा, 400 से अधिक संदिग्धों की तस्वीरों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन पूरा हो चुका है, और इनकी भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी।
एसपी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस मिलने की जांच बैलिस्टिक और फोरेंसिक टीम के माध्यम से की जा रही है। नगर निगम की मदद से नालियों की सफाई जारी है। एनआईए से संपर्क कर मामले की विस्तृत जांच की जाएगी, और हथियार सप्लाई में शामिल गैंग की पहचान की जा रही है। जिन आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, उनके पोस्टर जारी करने और इनाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।