
संभल,9 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों की तलाश में पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। जांच में खुलासा हुआ है कि ज्यादातर आरोपी दिल्ली में छिपे हुए हैं। पुलिस ने उनकी घेराबंदी के लिए कई टीमों को दिल्ली भेजने की योजना बनाई है। 24 नवंबर को हुए इस हिंसक घटना में उपद्रवियों ने आगजनी, तोड़फोड़, पथराव और फायरिंग की थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे। पुलिस पर भी हमला हुआ, जिसमें 29 कर्मी घायल हुए। हिंसा के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित कारतूसों का इस्तेमाल हुआ था, जिसके खोखे घटनास्थल से मिले हैं।
पुलिस ने अब तक वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर 400 से अधिक आरोपियों की पहचान की है और पोस्टर जारी किए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिले से बाहर पनाह देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। प्रशासन के अनुसार, मरने वालों में नईम, अयान, कैफ, बिलाल और रोमान शामिल हैं। हालांकि, प्रशासन ने चार मौतों को रिकॉर्ड किया है, क्योंकि पांचवें व्यक्ति के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया था। पुलिस का दावा है कि हिंसा में हुई मौतें उपद्रवियों की गोलीबारी से हुई थीं।