लखनऊ, 10 दिसंबर 2024:
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट की एंबुलेंस समेत तीन वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में वाहनों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। राज्यपाल का वाहन आगे चल था। उस वाहन कोई नुकसान नहीं हुआ। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
शहीद पथ पर टकराईं गाड़ियां, एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त
यह हादसा लखनऊ के शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मंगलवार सुबह फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे थे। इसके बाद राज्यपाल एयरपोर्ट से शहीद पथ के रास्ते राजभवन की तरफ जा रहे थे। उनकी फ्लीट में एंबुलेंस समेत कई वाहन चल रहे थे। बताते हैं कि शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास फ्लीट के वाहन अचानक एक-दूसरे से टकरा गए। फ्लीट की एंबुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद शहीद पथ पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया। इससे ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। सूचना पर अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सामान्य कराया।