अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 दिसंबर 2024:
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने काशी में 42 दिन की पूजा शुरू की है। बताते हैं कि यह पूजा हर वर्ष दिसंबर में तब होती है जब उनके अखाड़े के स्वामी अघोरी मणिकंदन जी काशी पहुंचते हैं। इस पूजा की शुरुआत मणिकर्णिका घाट से होती है। गंगा के दूसरी तरफ कार्यक्रम होते हैं।
महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी के मुताबिक 42 दिन तक चलने वाली पूजा के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे। यह पूजा काशी की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।
बांग्लादेश के मुद्दे पर भी महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी ने कहा कि वहां हिंदूओं पर किए जा रहे अत्याचार का विरोध करना चाहिए। विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।हिंदू समुदाय को एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी चाहिए।