EntertainmentUttar Pradesh

महाकुम्भ 2025: बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने तैयार किया हाईटेक कंट्रोल रूम

महाकुम्भनगर, 18 दिसम्बर 2024:

बॉलीवुड के प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर और वास्तुकार पवन पांडे की मदद से महाकुम्भ का कंट्रोल रूम समय सीमा से पहले बन कर तैयार हो गया है।

‘एल’ शेप के आकार में बने इस ‘पावर सेंटर’ में एक साथ 100 अफसर बैठ सकते हैं और इसमें अफसर से लेकर उनके स्टाफ तक के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

कंट्रोल रूम से मेले के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी।यह कंट्रोल रूम मेले से पहले चल रही तैयारियों के साथ साथ मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेगा। यहां कॉन्फ्रेंस हॉल में मेले को संचालित करने के लिए बैठकें भी की जाएंगी।
महाकुम्भनगर के अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कंट्रोल रूम में श्रद्धालुओं को लेकर होने वाले जरूरी इंतजाम के लिए वीआईपी मीटिंग होंगी। साथ में कॉन्फ्रेंस हॉल और करोड़ों लोगों तक सही समय पर उचित जानकारी पहुंचाने के लिए मीडिया के ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं।

साज सज्जा के लिहाज से प्रयाग के प्रमुख मंदिरों और धर्मस्थलों की कलाकृतियों से इसे सजाया गया है।
कंट्रोल रूम में अफसरों के अलग-अलग प्रकार के केबिन बनाए जा रहे हैं। जिसमें सुरक्षा, प्रशासनिक कार्यों के साथ साथ चिकित्सा, पेयजल संबंधित सभी आवश्यक कार्यों की निगरानी की जाएगी। देश-विदेश से महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए, इसके लिए बाकायदा रणनीति बनाने का काम भी इसी कंट्रोल रूम से किया जाएगा। विभागीय समन्वय के लिए यहीं पर कॉन्फ्रेंस हॉल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button