Religious

महाकुम्भ 2025: मेला क्षेत्र होगा ‘इंसेक्ट फ्री’, वेक्टर कंट्रोल यूनिट

महाकुम्भनगर, 19 दिसम्बर 2024 :

महाकुम्भ 2025 में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए मेला क्षेत्र को इंसेक्ट फ्री (मच्छर-मक्खी मुक्त) रखने के लिए वेक्टर कंट्रोल यूनिट मेला क्षेत्र को इंसेक्ट फ्रीको तैनात किया गया है।

महाकुम्भ को स्वस्थ और स्वच्छ महाकुम्भ बनाने के लिए वेक्टर कंट्रोल यूनिट सुनियोजित तरीके से महाकुम्भ नगर के चप्पे-चप्पे को इंसेक्ट फ्री बनाने का काम करेगी जिससे श्रद्धालुओं को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से दूर रखा जाए।
महाकुम्भ के नोडल जॉइंट डायरेक्टर (वेक्टर कंट्रोल) डॉ वीपी सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान चप्पे-चप्पे पर कीटनाशक का छिड़काव किए जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को 5 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर्स में कुल मिलाकर 35 सैनिटेशन सर्किल हैं। प्रत्येक सर्किल में हमारे मलेरिया इंस्पेक्टर रहेंगे जो मौके पर रहकर वर्कर्स के माध्यम से स्प्रे गतिविधियों को संचालित कराएंगे।

उन्होंने बताया कि मेला के साथ-साथ पार्किंग स्थलों में भी छिड़काव किया जाएगा।

वेक्टर कंट्रोल के असिस्टेंट नोडल और डीएमओ डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना के निर्देश पर इस बार एक इमरजेंसी प्लान भी तैयार किया है। इसके लिए 45 वर्कर्स की टीम तैयार की है जो प्रत्येक शिफ्ट में अलग-अलग जोन में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मेला में अभी करीब 100 डेली वर्कर्स काम कर रहे हैं।

जल्द ही यह संख्या 150 हो जाएगी, जबकि एक जनवरी से 550 वर्कर्स और 11 जनवरी से लगभग 900 डेली वेजेस वर्कर्स पूरे मेला के दौरान अलग-अलग सेक्टर में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में छिड़काव और फॉगिंग करने वाले कर्मियों के लिए इस बार विशेष प्रबंध किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button