आदित्य मिश्र
अमेठी, 21 दिसंबर 2024:
यूपी के अमेठी जिले के तिलोई क्षेत्र में तहसीलदार की मौजूदगी में एक किसान की कथित पिटाई के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला किया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी थी, है और हमेशा रहेगी।

किसान की कथित पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते हैं कि तहसीलदार बैंक लोन की वसूली करने के लिए किसान के घर पहुंचे थे। किसान ने कर्ज चुकाने के लिए कुछ समय मांगा लेकिन तहसीलदार की टीम ने तुरंत भुगतान का दबाव बनाया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने किसान की कथित रूप से पिटाई कर दी।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा… ‘ये है भाजपा सरकार के असली ‘किसान सम्मान’ का वीडियो। …धनजीवी भाजपा धनिकों की सरकार है, जिसमें गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए कोई स्थान नहीं सिर्फ अपमान ही अपमान है।’