
हरेंद्र दुबे
देवरिया, 21 दिसंबर 2024:
यूपी के देवरिया में सपाइयों ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से नाराज सपाई प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गृहमंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
सपा के जिलाध्यक्ष व्यास यादव के नेतृत्व में पार्टी दफ्तर पर एकत्र हुए कार्यकर्ता डॉ. भीमराव की तस्वीर हाथों में लेकर शहर में रैली निकाली। गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम प्रशासन गौरव कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद, पूर्व एमएलसी जेपी जायसवाल, अजय पिंटू समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।






