Uttar Pradesh

मिर्जापुर : टूटने से बचा रहा पति-पत्नी के रिश्ते… जानें क्या है पुलिस का ‘प्रोजेक्ट मिलन’

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर, 22 दिसंबर 2024:

यूपी के मिर्जापुर पुलिस का ‘प्रोजेक्ट मिलन’ टूटने की कगार पर पहुंच रहे शादी के बंधन को बचाने का काम कर रहा है। रविवार को ऐसे ही नौ दंपतियों के बीच गहराते अलगाव के विवाद को खत्म कराकर प्रोजेक्ट मिलन टीम ने पति-पत्नी को राजी खुशी साथ रहने के लिए मनाया।

फेसबुक पर गंभीर कमेंट से रूठी पत्नी, चली गई मायके

प्रोजेक्ट मिशन के तहत पुलिस के पास एक गंभीर मामला आया। मामला विंध्याचल का है। एक दंपती का विवाह 12 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन कोई सन्तान नहीं हुई। इस बात को लेकर परिवार में विवाह होने लगा। पत्नी भी पलटवार करने लगी। पति ने उसके चरित्र पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया (फेसबुक) पर कमेंट करना शुरू कर दिया इससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई।

पति-पत्नी की काउंसलिंग से बनी बात, साथ रहने को राजी

डेढ़ वर्ष से मायके में रह रही पत्नी का मामला प्रोजेक्ट मिलन केंद्र में आया। पुलिस ने पति-पत्नी को बुलाकर दोनों की बात सुनीं, काउंसलिंग की और उन्हें उचित सलाह दी। इस तरह टूटने की कगार पर पहुंच चुका उनका रिश्ता बचा और दोनों एक साथ रहने को राजी हुए। इसी तरह अन्य मामलों में भी विवाद सुलझाया गया। इस दौरान केन्द्र की निरीक्षक शशि तिवारी, उपनिरीक्षक रीता यादव, मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, सावित्री यादव, आरक्षी पिंकी, सुनीता देवी के साथ सदस्य सुरेश जायसवाल, डॉ. कृष्णा सिंह, निर्मला राय, सलिल पाण्डेय मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button