Bihar

Bihar: किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

किशनगंज, 23 दिसंबर, 2024

बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ है। दीवार के चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप ग्रमीण हाट लगी हुई थी। रविवार होने की वजह से बाजार में ज्यादा भीड़ थी। वहीं दुर्गा मंदिर के समीप रामु अग्रवाल की पुरानी जर्जर चार दिवारी थी, जहाँ लोग पेशाब कर रहे थे। तभी अचानक बड़ी दीवार 4 लोगों के ऊपर गिर पड़ी। वहीं आनन फानन में लोगो ने ईंट हटाना शुरू किया, जिसमें 4 लोगों को निकाला गया। वही स्थानीय लोगों के द्वारा सभी लोगों को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच के बाद दो लोगो को मृत घोषित कर दिया गया। वही एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया जहां किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। वही एक घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मृतकों की पहचान मो. आलम उम्र करीब 65 वर्ष सताल निहालभाग एवं भरत कुमार उम्र करीब 40वर्ष पिता साहत लाल बसाक बस्ती बहादुरगंज ,मो.शाहिद आलम के रूप मे हुई है। घायल की पहचान मो मुन्ना पिता इब्राहिम रहमत नगर के रूप मे हुई है।


घटना को लेकर वार्ड पार्षद प्रिंस आजम ने बताया कि सभी लोग दीवार के पास पेशाब करने गए थे और रामु अग्रवाल के बॉउंड्री का दीवार गिरने से सभी लोग गंभीर रुप से जख़्मी हो गए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई ।स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वशीकुर रहमान अंसारी ने हादसे पर दुख जताते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर अस्पताल में चिकित्सक मौजूद रहते तो शायद लोगो की जान बचाई जा सकती थी ।उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल में नहीं रहती है, जिसका नतीजा है कि अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायलों को इलाज हेतु भेजकर बहादुरगंज पुलिस को इसकी सुचना दी गई।स्थानीय लोगो द्वारा मिली सुचना के बाद थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकान्त कुमार अपने दल बल के साथ अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। घटना के बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है।इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है वहीँ गांव मे मातम पसरा हुआ है।पुलिस फिलहाल पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button